सासाराम सदर. परिवार नियोजन के लिए साधनों का सही उपयोग व अस्थायी परिवार नियोजन के लिए लाभार्थियों तक साधनों को पहुंचाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसमें आशा की पूर्ण भूमिका है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यालय में आशा कर्मियों को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें स्थायी परिवार नियोजन के साधनों के उठाव के साथ लाभार्थियों तक पहुंचाने की पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर एवं पीएसआइ इंडिया के प्रियेश तिवारी ने सभी आशा को इस पोर्टल के बारे में प्रशिक्षण दिया. इसमें किस तरह स्थायी परिवार नियोजन के साधनों का उठाव कर लाभार्थी तक पहुंचा उसकी पूर्ण जानकारी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराये, इसकी जानकारी दी गयी. पीएसआइ इंडिया के प्रियेश तिवारी ने आशा को पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल पर जो भी सामग्री लाभार्थी को दी जा रही है, उसका पूर्ण विवरण उपलब्ध होगा. जो आशा किसी लाभार्थी को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन माला डी, कॉपर टी, अंतरा, कंडोम आदि उपलब्ध कराती है, तो वैसे लाभार्थी का नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर व पता इंट्री करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें