डेहरी नगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत में एससी/एसटी टोलों में लगने वाले विशेष विकास शिविर को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक की़ बैठक में कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिविर लगने से पहले उक्त क्षेत्र में अपने-अपने विभाग से संबंधित सर्वे कर लें. ताकि, पता चल सके की किसे लाभ किस योजना का मिल रहा है. जिनको नहीं मिल रहा है, उनको जल्द से जल्द लाभ दिलाया जा सके. कहा कि पंचायत में आगामी तिथिवार लगने वाले विशेष विकास शिविर के दौरान भी आवेदन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विशेष विकास शिविर को लेकर प्राथमिकता से कार्य करें. कोताही ही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, कृषि, सहकारिता, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी आदि विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें