सरैया पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता, किया विरोध

Sasaram news. सरैया पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में सरैया पंचायत के उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भवन निर्माण में अभिकर्ता के द्वारा न तो प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाया गया है और न ही गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | April 25, 2025 5:34 PM
an image

मुखिया व उपमुखिया के विरोध करने पर जेइ ने मिट्टी को डीप कराया, दो नंबर की ईंट को हटवाया. ग्रामीणों ने कहा : अधिकारियों की मिलीभगत से कराया जा रहा है घटिया किस्म का काम. फोटो-सरैया पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में लगे मजदूर. प्रतिनिधि, तिलौथू सरैया पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में सरैया पंचायत के उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भवन निर्माण में अभिकर्ता के द्वारा न तो प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाया गया है और न ही गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार 2 मीटर 6 फीट जमीन में डीप करके पाइलिंग करना था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा मात्र एक मीटर ही डीप करके पाइलिंग करायी जा रही थी. इसका पंचायत के मुखिया संजय चौधरी व उपमुखिया ने जोरदार विरोध किया, तब जाकर ठेकेदार के द्वारा 2 मीटर 6 फीट मिट्टी को डीप कराया गया. उपमुखिया ने यह भी बताया कि घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा था. इसके लिए भी जाकर स्थल पर मुखिया व उपमुखिया को रोक लगानी पड़ी, तब जाकर ठेकेदार ने एक नंबर ईंट का प्रयोग कराया. अभी भी घटिया सामग्री का धड़ल्ले से ठेकेदार के द्वारा इसमें प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जो भी भवन निर्माण में पिलर की ढलाई करायी जा रही है, उस पिलर को ठेकेदार के द्वारा तुरंत मिट्टी से ढक दिया जा रहा है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि इनके द्वारा घटिया सामग्री का जो प्रयोग किया गया है, उसे छुपाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, रंजन कुमार व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अगर ठेकेदार के द्वारा सुधार नहीं किया गया व गुणवत्तापूर्ण कार्य की पारदर्शिता नहीं रखी गयी, तो वे आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे. विराेध के बावजूद स्थल पर प्राक्कलन का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस संबंध जेइ मनीष कुमार ने बताया कि पहले दो नंबर की ईंट गिरी थी, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया है. एसडीओ स्थल पर जाकर जांच करेंगे. सवाल यह उठता है कि आखिर किस मंशा से पहले दो नंबर की ईंट स्थल पर गिरायी गयी थी. ग्रामीणों के विरोध के बाद उसे हटाया गया. इस पर जेइ ने कुछ जवाब नहीं दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों की मिलीभगत इसमें शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version