लोगों की समस्याएं नोट कर समाधान कराने का दिया आश्वासन

Sasaram news. डॉ आंबेडकर समग्र अभियान अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड के अधिकारी समेत पंचायत कर्मचारी मौजूद थे.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 5:47 PM
an image

पंचायतों में लगा दलित/महादलित के लिए विशेष शिविर फोटो-4- डेहरी प्रखंड के टड़वा में शिविर में शामिल मुखिया, अधिकारी व ग्रामीण प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डॉ आंबेडकर समग्र अभियान अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड के अधिकारी समेत पंचायत कर्मचारी मौजूद थे. बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के एससी/एसटी टोले कैथी, मुसई टोला, तेंदुआ कला, चांदी पश्चिम व इसरा में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी. समस्याओं को लिखित रूप में दर्ज किया गया. इसमें अधिकतर आवास, पेंशन, जॉब कार्ड की समस्याएं आयीं. इसके जल्द ही निवारण का प्रयास किया जायेगा. वहीं, डेहरी प्रखंड के बरावकलां, मझिआंव पंचायत के टड़वा पंचायत भवन, दरिहट पंचायत के हरबख्श बाबा के मंदिर के प्रांगण में शिविर लगा. टंडवा में राजस्व कर्मचारी व पदाधिकारी को शिविर में आये लोग ढूंढंते रहे. कई लोग जमीन से संबंधित समस्या का निदान कराने शिविर में पहुंचे थे. वहीं, अधिकतर महिलाएं पेंशन और आवास बनाने के लिए पहुंची थीं. लेकिन, कई लोग मुहल्ले में सरकारी चापाकल लगवाना चाहते हैं. मौके कर पहुंचे कर्मचारियों ने सबकी समस्याओं को नोट कर समाधान का आश्वासन दिया. समस्याओं की जांच होगी और उसका निदान होगा. मौके पर मुखिया अनिल कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं, अर्जुन बिगहा में दलित महिलाएं आवास बनाने के लिए शिविर में पहुंची थीं. उनलोगों का कहना था कि एक कमरे में पांच पांच लोग रहते हैं. कमरा भी पुराना है. हमलोगों के घर की जांच कर आवास मिलना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि विकास मित्र शिविर के बारे में जानकारी नहीं देती है. इससे हमलोगों को शिविर के बारे में जानकारी नहीं मिलती है. वहीं, शिविर में कई पदाधिकारी नदारद रहे. मौके पर मुखिया शारदा देवी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version