कोचस. राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा के सभाकक्ष में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें पर्यावरण संरक्षण पर विशेष चर्चा की गयी. इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह ने कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित करने में एकल यूज प्लास्टिक की अहम भूमिका है. इसका इस्तेमाल जान-माल के साथ पूरे पर्यावरण के लिए घातक है. सरकार को इसे हर हाल में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी रम्भा कुमारी ने की. मौके पर प्रो जयशंकर प्रसाद सिंह, कंचन कुमारी, खुशी कुमारी, शशिकांत कुमार, अनुप्रिया कुमारी, अंकित कुमार सहित अन्य कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें