डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य पथ की ऊंचाई इटिम्हा मरोझियां मुख्य पथ से कम होने मुख्य सड़क पर जम जाता है पानी
नाली की भी नहीं करायी गयी सफाई, गिरकर चोटिल हो रहे लोग
प्रतिनिधि, नासरीगंज:
इटिम्हा – मरोझिया मुख्य पथ पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं. डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य पथ की ऊंचाई इटिम्हा मरोझियां मुख्य पथ से कम होने व निरंतर नाली का सफाई नहीं होने की वजह से मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. इस मुख्य पथ से चरगोड़िया, धनाव खालसा, कटखौलीया, धनाव, सुकहरा डिहरी, पानापुर सहित अन्य गांव के ग्रामीण व स्कूली छात्र- छात्राएं प्रतिदिन आते जाते हैं. ऐसे में मुख्य सड़क पर जलजमाव के कारण उनलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों ने आकृष्ट कराया, लेकिन, प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. बारिश के बाद हालात और भी बदतर हो जाते हैं. मुख्य सड़क पर नाली का पानी के जमा होने की वजह से आसपास रहने वाले लोग उसकी बदबू से बेहाल हैं. लोगोंंको बीमारियों का डर सता रहा है. ग्रामीण हरि गोविंद सिंह, धीरेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रसाद, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार व सुनील कुमार का कहना है कि डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य पथ की ऊंचाई इटिम्हा मरोझियां मुख्य पथ से कम होने और निरंतर नाली का सफाई नहीं होने के वजह से मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. जिससे विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्रों, राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जलजमाव से स्कूली बच्चे हो रहे दुर्घटना के शिकार
सड़क पर जलजमाव के कारण आए दिन राहगीर व स्कूली छात्र दुर्घटना का शिकार भी होते रहते हैं. लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अभिभावकों ने बताया कि जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा लगने लगा है. सड़क की मरमत नहीं होने के कारण जगह-जगह गढ्ढे हो गये हैं. दो पहिया, चार पहिया, साइकिल सवार समेत पैदल आने जाने वाले व्यक्ति इस समस्या से परेशान है. जलजमाव के कारण मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त व जर्जर हो गयी है. आलम यह है सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर गये हैं. जिससे यहां से आवागमन करने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया शशि कुमार ने बताया कि मुख्य पथ पर जलजमाव होने के कारण लोगो को व छात्र छात्राओं को आने जानें में काफी परेशानी हो रही हैं.अक्सर लोग गिरकर जख्मी हो जाते हैं.पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जायेगा.ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू