चौथी पुण्यतिथि पर याद किये गये वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्ण किसलय फोटो -18- वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्ण किसलय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते पूर्व विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, डेहरी कृष्णा किसलय मुद्दों को गहराई से समझने वाले एक बेहतरीन पत्रकार थे. वह हर जनसरोकार के मुद्दे पर पैनी नजर रखते थे. ऐसे महान पत्रकार आज हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी कृति को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये बातें शनिवार को शहर के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित स्व. कृष्णा किसलय के आवास पर उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि वह जमीनी पत्रकार होने के साथ हमेशा सामाजिक मुद्दों की तह तक जाते थे. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने उन्हें निष्पक्ष पत्रकार बताते हुए कहा कि वह पत्रकार ही नहीं, एक साहित्यकार भी थे. उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुईं और कुछ प्रकाशाधीन हैं. प्रेस क्लब के संरक्षक जगनारायण पांडेय ने उन्हें जुझारू और संघर्षशील पत्रकार बताया. कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय किसलय के पुत्र निशांत राज ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कृष्ण किसलय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर लोगों ने स्व. कृष्ण किसलय के व्यक्तित्व और उनकी पत्रकारिता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में भाजपा के नगर महामंत्री रवि शंकर राय, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उमेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कुणाल यादव, विनोद यादव, रंजीत कुमार सहित कई पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें