आपका शहर आपकी बात. वार्ड 38 के कोटा में नगर सरकार ने सुनी समस्या डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने की लोगों से शिकायतों व सुझावों को सूचीबद्ध कराने की अपील फोटो-20- आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि, सासाराम नगर नगर निगम क्षेत्र में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के अंतिम दिन कोलों की बस्ती की नगर सरकार ने स्थिति जानी. वार्ड 38 में ताराचंडी के पास स्थित कोल बस्ती के प्राथमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर नगर की सरकार सबसे अंतिम में पहुंची, जिसका फायदा भी लोगों को हुआ. यह नगर निगम का वह क्षेत्र है, जहां कोल जनजाति के लोग रहते हैं. कभी पत्थर खनन के लिए यहां आये. इस जनजाति के लोगों के पास अब कोई सुविधा नहीं है. यह बस्ती पेयजल संकट से जूझ रही है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंची डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने कहा कि आपलोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सूचीबद्ध कराएं, ताकि उनका निदान हमलोग जल्द से जल्द कराएं. कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने डिप्टी मेयर से समस्या स्थल का निरीक्षण करने का आग्रह भी किया. इस पर डिप्टी मेयर ने उन्हें आश्वासन दिया कि कार्यक्रम पूरा होने पर स्थल का निरीक्षण किया जायेगा. लेकिन, इसके पहले आपलोग अपनी समस्याएं यहां अंकित करा दें. कुछ लोगों ने कहा कि हमलोग को सबसे अधिक पेयजल का संकट है. कोल बस्ती होने की वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत हमलोग पहले भी कर चुके हैं. निगम की ओर से कार्यक्रम में मौजूद स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने बताया कि यहां के लोगों के पास कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिन्हें उन्होंने सूचीबद्ध कराया है. पेयजल संकट के अलावा आवास की शिकायत सबसे अधिक प्राप्त हुई है. लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है. वहीं, कुछ लोगों को जमीन का आवंटन है. लेकिन, उस पर कब्जा दूसरे करके बैठे हैं, जिसका यह लोग कार्यक्रम में लाल कार्ड दिखा रहे थे. जमीन न होने से आवास योजना का लाभ मिलने में इन्हें परेशानी हो रही है. साथ ही इनलोगों ने आग्रह किया है कि बस्ती के पीछे एक तालाब है. अगर उसकी साफ-सफाई करा दी जाती, तो हमलोग उसमें कपड़ा धो सकते थे. इसके अलावा नाली और सड़कों को लेकर भी कुछ लोगों ने आवेदन दिया है. नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्या और सुझावों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. अब नगर निगम इसके निराकरण पर कार्य शुरू करेगा. योजनाओं का चयन प्राथमिकता के अनुसार की जायेगी, जैसा की राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त है. अब तक हुए कार्यक्रमों में सबसे अधिक लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया है, जिनमें आवास सबसे टॉप पर है. इसके बाद पेयजल, सिंचाई, सड़क और राशन कार्ड है, जिसको प्रत्येक वार्डों में सूचीबद्ध कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें