Sasaram News : लाली को मिली दोबारा धमकी, दो पर केस दर्ज

काव नदी पुल के पास वार्ड 22 में 29 जुलाई की रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब लाली किन्नर को फिर धमकी मिलने का मामला सामने आया है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 2, 2025 9:20 PM
an image

बिक्रमगंज. काव नदी पुल के पास वार्ड 22 में 29 जुलाई की रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब लाली किन्नर को फिर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. एक अगस्त की सुबह करीब 06 बजे दो अज्ञात युवक लाली के घर पहुंचे और विकास पटेल की बात मानने का दबाव बनाते हुए गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इस संबंध में लाली किन्नर ने बिक्रमगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी संख्या 526/25 के तहत दर्ज मामले में न केवल धमकी देने की बात कही गयी है, बल्कि 29 जुलाई की गोलीकांड की घटना का भी जिक्र किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, 29 जुलाई की रात लाली किन्नर के घर में विकास पटेल और उसके दो लोग पहुंचे थे. इसी दौरान विकास कुमार द्वारा लाली पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. इसी बीच पुरुषोत्तम कश्यप घर की चाबी देने आता है, जहां उसकी और विकास के बीच हाथापाई हो जाती है. झड़प के बाद लाली और उसके लोगों द्वारा विकास को कमरे में बंद कर दिया जाता है. इसी अफरातफरी के बीच विकास के साथ आये दो युवक लाली के पर्स में रखे 5500 रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. और यह वही दोनों युवक थे जो एक अगस्त को सुबह फिर से पहुंचकर धमकी देते हैं कि विकास की बात मान लो, वरना अंजाम बुरा होगा. लाली किन्नर ने दोनों का नाम अज्ञात बताया, और लिखा है कि देखने पर पहचान लूंगी. हालांकि, लाली द्वारा दिये गये आवेदन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि गोली किसने चलायी थी और पुरुषोत्तम कश्यप को किसने गोली मारी और विकास कुमार को गोली कैसे लगी. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version