प्रखंड मुख्यालय परिसर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
ए- कार्यक्रम में हजारों की भीड़ मेंं महिला.
बाबा साहेब को राजद के नेता अपमानित कर रहे हैं. उनके संविधान लिखने के बाद कांग्रेस से देश में प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू भी नही चाहते थे कि आरक्षण लागू हो. कांग्रेस शुरू से ही बाबा साहेब को अपमानित करने का काम कर रही थी. आज जहां एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके नेता डॉ भीम राव आंबेडकर को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, वहीं बिहार सरकार प्रदेश भर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर सम्मान देने का काम कर रही है. ये बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिवसागर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्टेडियम में आयोजित रविदास सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधितशिवसागर स्टेडियम में आयोजित बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण सह रविदास सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री मो जमा खां, विधायक अशोक सिंह, संगीता कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, धनजी सिंह, मो. सफदर आलम, कमरुद्दीन फारुकी आदि मौजूद थे.
समय से 45 मिनट विलंब से पहुंचा उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर शिवसागर में 45 मिनट विलंब से पहुंचा. उनके पहुंचने का समय 12:35 बजे था. लेकिन, 1:22 बजे पहुंचा. ऐसे में कार्यक्रम को देखने व उपमुख्यमंत्री को सुनने दूर-दूर से आये पुरुष महिलाओं के आलावा सुरक्षा में लगे अधिकारियों को भी उमस भरी गर्मी और तेज धूप में परेशान होना पड़ा. लोग धूप में उबलते रहे लेकिन, कार्यक्रम स्थल के बाहर जहां-तहां पेड़ के नीचे खड़ा होकर उपमुख्यमंत्री के आने का इंतजार करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू