प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर में बहाया

Love affair: इस मामले में दिल्ली के निवासी मजदूर संजय कुमार, पिता जगदीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मृतका की पत्नी सीमा देवी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संजय ने अपना जुर्म कबूल किया है.

By Ashish Jha | February 16, 2025 1:06 AM
an image

Love affair: सासाराम. दिनारा में अधेड़ उम्र की प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. वहीं, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ठिकाना लगा. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी. लेकिन, शव मिलने के बाद हत्या के साथ प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया. क्राइम फाइल के अनुसार, शनिवार को धनसोई थाना क्षेत्र के केदारगंज गांव के दक्षिण और सिकठी नहर पुल के समीप चौसा कैनाल नहर से पुलिस ने एक 44 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. उसकी पहचान अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी स्व रामेश्वर राय के पुत्र अभिषेक राय के रूप में की गयी.

हत्यारे ने जुर्म कबूला

दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि कैनाल में शव होने की सूचना धनसोई थाने को दी गयी. चुकी मेरे थाने में गत 11 फरवरी को एक गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जांच में पता चला कि गुमशुदा व्यक्ति का ही शव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ कुमार संजय ने कमान संभाला. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली के निवासी मजदूर संजय कुमार, पिता जगदीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मृतका की पत्नी सीमा देवी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संजय ने अपना जुर्म कबूल किया है.

पति बन रहा था प्रेम में बाधक

दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक का गला काट हत्या चार-पांच दिन पहले होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और सही प्रमाण मिलेगा. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अभिषेक राय और हत्यारोपी संजय कुमार दोनों दिनारा में रहकर मजदूरी करते थे. दोनों एक ही मकान में किराये के अलग-अलग कमरों में रहते थे. इसी बीच संजय कुमार और सीमा देवी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इस प्रेम प्रसंग में सीमा का पति बाधक था, जिसे प्रेमी-प्रेमिका ने रास्ते से हटाने का षड़यंत्र किया. जानकार बताते हैं कि सीमा का एक करीब 22 वर्ष का पुत्र भी है. फिलहाल वह कहां है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.

Also Read: मानव तस्करी: नेपाली लड़कियां रक्सौल से बरामद, बिहार-यूपी के इस शहर में सप्लाई की थी तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version