हिंदुस्तानी संगीत गायन में सीसीआरटी ने किया चयन फोटो-26- लवली शर्मा सासाराम ऑफिस. शहर के गोपालगंज वार्ड नंबर 14 की बेटी लवली शर्मा को भारत सरकार के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) की ओर से हिंदुस्तानी संगीत (गायन) में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है. लवली संजय शर्मा और ममता देवी की बेटी हैं और फिलहाल बनारस के शिल्पायन द म्यूजिक हब में विधिवत संगीत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सीसीआरटी भारत की सांस्कृतिक विविधताओं को बढ़ावा देने और शिक्षा से जोड़ने का काम करता है. यह छात्रवृत्ति उन युवाओं को दी जाती है जो कला के क्षेत्र में विशेष रुचि और प्रतिभा रखते हैं. लवली की प्रारंभिक शिक्षा राजेन्द्र विद्यालय से हुई. 12वीं की पढ़ाई श्री शंकर कॉलेज से पूरी कर उन्होंने बीकॉम के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत विषय में मास्टर्स किया. इस उपलब्धि पर लवली के परिजनों और गुरुजनों ने मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें