नामांकन शुल्क से अधिक राशि वसूलने में फंसे मैकू राम

Sasaram news. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक राशि वसूलने का गंभीर आरोप लगा है.

By ANURAG SHARAN | June 14, 2025 4:40 PM
feature

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के प्रभारी प्रधानाध्यापक फिर विवादों में तीन दिनों में दूसरे को सौंपना होगा प्रभार, डीइओ का सख्त निर्देश फोटो-1- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक राशि वसूलने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर लगातार कई माध्यमों से विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने उन्हें तीन दिनों के भीतर प्रभार हस्तांतरण का सख्त निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग बिहार के उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में दो बार पत्र के माध्यम से जांच का आदेश जारी किया था. इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से गंभीर रुख अपनाते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. गौरतलब है कि मैकू राम को पूर्व में जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया था. हालांकि, उस पर जिला अपीलीय प्राधिकार द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थगनादेश (स्टे) लगाते हुए सुनवाई प्रक्रिया जारी है. बावजूद इसके उनके विरुद्ध लगातार अनियमित शुल्क वसूली की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिससे विभागीय छवि पर असर पड़ रहा था. जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मैकू राम स्कूल के वरीयतम शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक का संपूर्ण प्रभार तीन दिनों के भीतर सौंप दें. साथ ही, इस हस्तांतरण की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस आदेश की प्रतिलिपि मैकू राम को अनुपालन के लिए व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों को सूचनार्थ भेजी गयी है. इसके अतिरिक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बिहार, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई तथा जिला पदाधिकारी रोहतास को भी सूचना समर्पित की गयी है. शिक्षा विभाग अब इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है. यदि आगे भी आरोप सिद्ध होते हैं, तो मैकू राम पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version