युद्ध स्तर पर चल रहे नाला उड़ाही के कार्य की हकीकत आयी सामने
फोटो -2- बारह पत्थर मुहल्ले में मुख्य सड़क पर हुआ जलजमाव.
प्रतिनिधि, डेहरीमॉनसून को देखते हुए नगर पर्षद (नप) ने नाला उड़ाही का काम शुरू कर दिया था. शहर के मुख्य नालों के साथ गलियों में भी नाली उड़ाही की जा रही थी. नगर पर्षद का दावा था कि शहर के अधिकांश वार्डों के मुख्य नालाें की उड़ाही की जा चुकी है. लेकिन, मंगलवार की दोपहर में 15 मिनट हुई बारिश से इसकी हकीकत सामने आ गयी. 15 मिनट की बारिश में शहर के अधिकतर मोहल्ले, गलियों व मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसे में बरसात को लेकर अब से ही शहरवासी सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि अभी आलम यह है, तो बरसात में क्या होगा. बरसात से पूर्व शहर के संपूर्ण नालों की उड़ाही नगर पर्षद करा रही थी. नगर पर्षद के कर्मियों का कहना है कि नाला उड़ाही का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. अधिकतर मुख्य नालों की उड़ाही करा ली गयी है. बरसात से पूर्व सारे नालों की उड़ाही करा दी जायेगी. बरसात में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. लेकिन, बरसात से पूर्व ही नप के दावे की पोल खुल गयी है.
नगर पर्षद की तरफ से शुरू की गयी नाला उड़ाही की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करने की बात की जा रही है. इसमें मानव व मशीनरी का सहारा लिया जा रहा है, ताकि समय से पूर्व मुख्य नालों की सफाई करायी जा सके. नगर पर्षद से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल वार्ड एक, दो, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 30, 31, 32, 33, 34 व 35 में नाला उड़ाही का कार्य किया जा चुका है. हालांकि, कुछ वार्डों में मशीन के माध्यम से नाला उड़ाही बाकी है. इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. नाला उड़ाही का काम मशीन के माध्यम से भी चल रहा है. नाला सफाई के लिए जेसीबी के साथ दो सक्शन मशीन व एक सुपर सक्शन मशीन का सहारा लिया जा रहा है.
जलजमाव होने पर मोटर पंप का लिया जायेगा सहारा
जानकारी के अनुसार, शहर के जलजमाव वाले क्षेत्रों में जलनिकासी के लिए मोटर पंप का सहारा लिया जायेगा. मोटर पंप को ट्रॉली पर रखा जायेगा, जो चलंत होगी. नगर पर्षद के पास पहले से चार मोटर पंप उपलब्ध है. वहीं, वर्तमान में एक अतिरिक्त मोटर पंप नगर पर्षद को उपलब्ध हुआ है. जल निकासी वाले क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या होने पर पांचों मोटर पंप का सहारा लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि वार्ड के सफाई प्रभारी के माध्यम से संभावित जलजमाव वाले क्षेत्रों से रिपोर्ट की मांग की गयी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कंट्रोल रूम में कर सकते हैँ शिकायत
जलजमाव की स्थिति होने के लिए शहरवासी कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कंट्रोल रूम सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक क्रियाशील रहेगा. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायत को संबंधित कर्मियों को भेजा जायेगा, ताकि जलजमाव की समस्या का जल्द समाधान हो सके.
क्विक रिस्पॉन्स टीम का होगा गठन
बरसात में जलजमाव की समस्या का समाधान कराने को लेकर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का भी गठन किया जायेगा. जलजमाव की समस्या होने की स्थिति में क्यूआरटी फौरन हरकत में आयेगी. टीम के सदस्य जलनिकासी के लिए संसाधन लेकर जलजमाव वाले क्षेत्र में पहुंचेंगे, ताकि जलजमाव की समस्या का समाधान कराया जा सके.
डेहरी स्टेशन रोड में कचरे से बजबजा रहा है नाला
डेहरी स्टेशन रोड स्थित मुख्य नाला कचरे से पूरी तरह जाम है. नाला जाम होने के कारण हल्की बारिश में ही नाले का पानी ओवर फ्लो होने लगता है. वहीं, नाला जाम होने के कारण उससे निकलने वाली बदबू से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉनसून आने में कुछ दिन ही बचा है. ऐसे में मुख्य नाले की सफाई अब तक नही है. नाले की सफाई नहीं होने से अब से ही स्थानीय लोग जलजमाव की समस्या को लेकर सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद शहर में नाला उड़ाही की बात कर रही है. लेकिन, शहर के स्टेशन रोड स्थित मुख्य नाले की ही सफाई अब तक नहीं हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पर्षद के स्वच्छता पदाधिकारी प्रणव कुमार का कहना है कि शहर के सभी मुख्य नालों की उड़ाही युद्ध स्तर पर की जा रही है. मॉनसून से पहले तक सभी नालों की सफाई करा ली जायेगी. कुछ मुख्य नाले की सफाई होनी बाकी है. उसका कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मोटर पंप की भी व्यवस्था की गयी है. क्यूआरटी का गठन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू