एचआरएमएस के अभाव में कई शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित
तीन से पांच महीनों से नहीं मिल रहा वेतन भुगतान
By ANURAG SHARAN | May 13, 2025 3:44 PM
राजपुर.
मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली एचआरएमएस के अभाव में क्षेत्र अंतर्गत कई शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत कुछ महीनों से बाधित है. इस कारण संबंधित शिक्षकों को परेशानी हो रही है. बिहार सरकार अंतर्गत राज्यकर्मी दर्जा के लिए साक्षमता परीक्षा फेज वन, टू एवं थ्री में उत्तीर्ण कई शिक्षक पैसा के अभाव में पीड़ित हैं. आस लगाकर शिक्षक अपने स्तर से एचआरएमएस प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही. कुछ शिक्षक पांच माह, तो कुछ तीन महीने से बकाया बता रहे है, वेतन भुगतान. हाइस्कूल प्लस टू बरना, मिडिल स्कूल पकड़ी, प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद, मध्य विद्यालय प्रतापगंज के शिक्षक बिनोद कुमार, अंजू कुमारी, बंदन देवी, गीता कुमारी समेत कई अन्य ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए तीन से पांच महीने हो गये. एचआरएमएस के अभाव में वेतन भुगतान नहीं हो रहा. इससे काफी दिक्कत हो रही है. मामले में बीइओ प्राण रंजन प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में जिला कार्यालय हीं उचित समाधान निकाल पायेगा. संबंधित शिक्षक जिला कार्यालय में विभाग के संबंधित डाटा ऑपरेटर से अपने एचआरएमएस के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .