करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के जगदतपुर गांव में रविवार को ससुराल वालों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जबरन जहर पिला कर एक कमरे में बंद कर दिया. विवाहिता जगदतपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की 25 वर्षीया पत्नी जानकी कुमारी है. पड़ोसियोे की सूचना पर मौके पहुंचे जानकी कुमारी के पिता बिहारी नोनिया और उसके परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पिता कोचस थाना क्षेत्र के नउआं गांव निवासी बिहारी नोनिया ने बताया कि मैंने तीन साल पूर्व जगदतपुर गांव निवासी अकलू नोनिया के बेटे नीतीश कुमार से अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही मेरी बेटी के पति सास ससुर और उनके अन्य परिजन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर मैंने 28 मार्च 2025 को कोचस थाने में अपनी बेटी के पति और उसको प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सामाजिक स्तर पर सुलहनामा किये जाने के बाद मैंने 20 दिन पूर्व अपनी बेटी को उसकी ससुराल जगदतपुर भेज दिया. लेकिन, रविवार को पुन: उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने मेरी बेटी के साथ मारपीट कर उसे जहर पिलाकर एक कमरे में बंद कर दिया. पड़ोसियों की सूचना पर मैं जब जगदतपुर गांव पहुंचा, तो अकलू नोनिया और उनके परिजनों द्वारा मुझे और मेरे बेटे के साथ मारपीट की जाने लगी. ग्रामीणों के सहयोग से मैंने किसी तरह अपनी बेटी को बंद कमरे से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता फिलहाल गंभीर स्थिति में सासाराम सदर अस्पताल में इलाजरत है. पिता के बयान के आधार पर जो दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें