सासाराम न्यूज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से शेड्यूल जारी, दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
इंटर के तीन व मैट्रिक के पांच केंद्रों पर होगी परीक्षा
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटर की परीक्षा तीन केंद्रों श्री शंकर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय तकिया सासाराम, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल अड्डा रोड सासाराम व उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम केंद्र पर होगी. मैट्रिक की परीक्षा पांच केंद्रों उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, संत शिवानंद हाइस्कूल चौक बाजार सासाराम, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय धर्मशाला सासाराम, उच्च विद्यालय बेलाढ़ी व मध्य विद्यालय तकिया में होगी.मैट्रिक परीक्षा विवरण (दो से सात मई तक)
पहली पाली : हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिलीदूसरी पाली : संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरीतीन मई (शनिवार) :
पहली पाली : गणित, गृह विज्ञानदूसरी पाली : अंग्रेजीसात मई (बुधवार) :
02 मई : हिंदी03 मई : भौतिकी, मनोविज्ञान, कृषि05 मई : अंग्रेजी, गणित, बिजनेस स्टडीज07 मई : रसायन, भूगोल, अकाउंटेंसी08 मई : समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान09 मई : गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र10 मई व 13 मई : भाषाएं और व्यावसायिक विषय (ब्यूटी एंड वेलनेस, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि)प्रायोगिक परीक्षा : 14 मई से 15 मई के बीच आयोजित होगी.
महत्वपूर्ण बातें :
-प्रत्येक पाली में 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया गया है. इस समय में छात्र प्रश्न पत्र पढ़कर उत्तर योजना बना सकते हैं.
-सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू