Sasaram News : बालू के लिए निर्धारित राजस्व के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें : डीएम

शहर के मल्टी पर्पस हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की

By PRABHANJAY KUMAR | July 14, 2025 9:14 PM
an image

सासाराम सदर. शहर के मल्टी पर्पस हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की. इस दौरान वर्ष 2025-26 में निर्धारित राजस्व का लक्ष्य, बालू घाटों की बंदोबस्ती, भंडारण और अबतक प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष 25-26 में 34535 लाख रुपये के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एक अप्रैल से 12 जुलाई तक 3892 लाख रुपये का का राजस्व वसूला गया है. इसपर डीएम ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक में खनिज पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में रोहतास जिला के कुल 20 बालू घाटों में से नौ ही संचालित है. इसमें सोन ब्लॉक- 01, 02, 06, 10 15 के बंदोबस्ती के किस्त की राशि नहीं जमा करने के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद सोन ब्लॉक 02 व 12 की इ-नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है. इसके अलावा घाट संख्या 16 का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और बालू घाट 08, 9 ए, 9 बी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए मामला लंबित है. विभाग ने वित्तीय वर्ष में 12 जुलाई तक कुल 724 छापेमारी में 32 एफआइआर दर्ज की है. वहीं, छापेमारी में 52 वाहनों को जब्त कर 66.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. खनिज विकास पदाधिकारी ने कहा कि नौ बालू घाटों के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति में वर्णित प्रावधानों के आलोक में 15 अक्तूबर तक बालू निकासी प्रतिबंधित है. ऐसे में बंदोबस्तधारी बालू घाट से तीन सौ मीटर दूर बालू का भंडारण कर रहे हैं. ताकि बारिश के समय में भी लोगों को आसानी से बालू उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने बताया कि जिला में बालू व गिट्टी भंडारण के लिए 30 को अनुज्ञप्ति प्राप्त है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version