जीएनएसयू में 700 से अधिक कैडेट्स ने लिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
वहीं, दिल्ली से आये विशेषज्ञ दीपक कुमार प्रसाद ने एसएसबी स्पेशल एंट्री व चयन प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. गया आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से सेना में भर्ती के मानदंडों की जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर डॉ राकेश ने उपयोगी सुझाव साझा किए, जबकि वाणिज्य, नर्सिंग व प्रबंधन में करियर की संभावनाओं पर लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने छात्रों को दिशा दिखायी. कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार, सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, सूबेदार संजय सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ परसाराम, नायब सूबेदार मोहन सिंह, बीएचएम रमन, सीएचएम दीपक, सत्येंद्र, होशियार सिंह, राजेश, हवलदार जगपाल, सौरभ रॉय, सीटीओ रमाशंकर, अभिषेक कुमार, जीसीआइ लक्ष्मी, सीनियर कैडेट पुरुषोत्तम, वंदना और अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
शिविर के दौरान निकाली गयी रैली
वहीं दस दिवसीय इस शिविर के दौरान बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत कैडेट्स ने जमुहार गांव में रैली निकाली. स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर व बैरकों में साफ-सफाई कर जागरूकता फैलायी. आपदा प्रबंधन पर बटालियन कमांडर कर्नल मलिक व डेहरी आपदा प्रबंधन विभाग ने संयुक्त सत्र संचालित किया. अग्निशमन विभाग ने भी आग से सुरक्षा के उपाय बताये.
उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित
शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय, लेफ्टिनेंट अतिबला, थर्ड ऑफिसर डॉ माला सिन्हा व पीआई स्टाफ रौशन सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू