लापता किशोरी का शव खेत में मिला

सासाराम न्यूज : परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, शरीर पर जख्म के निशान

By GAURI SHANKAR | March 13, 2025 8:43 PM
an image

सासाराम न्यूज : परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, शरीर पर जख्म के निशान

नासरीगंज.

कच्छवां थाना क्षेत्र के लेवा गांव की 16 वर्षीय किशोरी का शव गांव के खेत से बरामद हुआ है. उक्त किशोरी बुधवार की दोपहर अपने दालान पर गयी थी. उसके बाद से घर नहीं लौटी थी. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर के बाद लड़की का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर नहर से सटे एक खेत से बरामद हुआ है. मृतका के चेहरे व गले पर कटे के निशान और पीठ पर जले के निशान पाये गये हैं. इससे लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

भाई ने करायी प्राथमिकी दर्ज

इस बाबत थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पायेगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई है. इसके बाद जांच सही दिशा में आगे बढ़ेगी. इधर, मृतका के परिजन काफी सदमे में हैं. इस घटना की सूचना पर बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय और इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने रोते-बिलखते मृतका के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि जांच में किशोरी की हत्या की पुष्टि होती है, तो जल्द ही हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम की ओर से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले की पूर्णरूप से खुलासा होगा. किशोरी कल दोपहर से लापता थी. इस हत्या में जो भी अपराधी शामिल होंगे, उन्हें बहुत जल्द सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version