कोरोना : आपातस्थिति से निबटने को लेकर की गयी मॉकड्रिल

Sasaram news. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के संभावित खतरे और आपातस्थिति से निबटने को लेकर शनिवार की देर शाम मॉकड्रिल की गयी.

By ANURAG SHARAN | June 1, 2025 7:24 PM
an image

अस्पताल में मॉकड्रिल देख कोरोना की ताजा हुई याद फोटो -5- मॉकड्रिल के दौरान बेड पर लेटा कोराना से संक्रमित डमी मरीज. प्रतिनिधि, डेहरी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के संभावित खतरे और आपातस्थिति से निबटने को लेकर शनिवार की देर शाम मॉकड्रिल की गयी. इस दौरान नाटकीय ढंग से कोरोना से संक्रमित डमी मरीज को अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया. पीपीइ किट में उपस्थित चिकित्सकों ने मरीज की जांच की. सबसे पहले किट के माध्यम से कोरोना की जांच की गयी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सबसे पहले ऑक्सीमीटर से मरीज की ऑक्सीजन स्तर की जांच की गयी. फिर उसे उसे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर लिटाया गया. ऑक्सीमीटर लगाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गयी. वहीं, हार्ट बीट मशीन के माध्यम से उसके दिल की धड़कनों की मॉनीटरिंग चिकित्सकों ने की. मॉकड्रिल का मंजर देख कोरोना की याद ताजा हो गयी. गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों की समुचित देखभाल की व्यवस्था, कोविड जांच सुनिश्चित करने, हर परिस्थिति से निबटने, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को क्रियाशील रखने को लेकर कर्मियों को जानकारी दी गयी. मौके पर चिकित्सक डॉ विषणुकांत, अस्पताल प्रबंधक राणा राजेश कुमार सिंह, एएनएम रंभा मणि, नीतू कुमारी, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version