बेटे पवन के लिए मां प्रतिमा ने छोड़ा चुनावी मैदान

जपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने बेटे के लिए चुनावी मैदान छोड़ दिया. नाम वापसी के दिन शुक्रवार को मात्र एक प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:47 PM
feature

सासाराम सदर. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने बेटे के लिए चुनावी मैदान छोड़ दिया. नाम वापसी के दिन शुक्रवार को मात्र एक प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया. अब 35 काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. नाम वापसी के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया था. इनमें से एक अभ्यर्थी प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. चुनाव में अब 13 प्रत्याशी हैं. इनके चुनाव चिह्न के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव पारित होते ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में ये हैं चुनाव मैदान में-

अभ्यर्थी का नाम दल का नामधीरज कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टीराजाराम सिंह सीपीआई (माले)अजीत कुमार सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

राजेश्वर पासवान अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी)विकास विनायक जन जनवादी पार्टीपवन सिंह निर्दलीयइंद्रराज रोशन निर्दलीयराजा राम सिंह निर्दलीय

सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 35 काराकाट लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इनमें रोहतास जिले के 211 नोखा, 212 डेहरी व 213 काराकाट विधानसभा क्षेत्र, वहीं औरंगाबाद जिले के 219 गोह, 220 ओबरा व 221 नवीनगर विधानसभा क्षेत्र हैं. पूरे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के केवल 72 बूथों को छोड़ कर सभी बूथों पर सुबह सात बजे से लेकर संध्या छह बजे तक मतदान होगा. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के 219 गोह विधानसभा क्षेत्र के 48 मतदान केंद्र व 221 नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के 24 बूथों पर सुबह सात से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version