कसौधन वैश्य समाज ने मां ताराचंडी को चढ़ाया ओढ़नी-कढहईया

कसौधन वैश्य समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को मां ताराचंडी का पूजन कर ओढ़नी-कढईया चढ़ाया गया.

By ANURAG SHARAN | August 1, 2025 3:33 PM
an image

फोटो-3- ओढ़नी-कढहईया में शामिल कसौधन वैश्य समाज के लोग सासाराम ग्रामीण. कसौधन वैश्य समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को मां ताराचंडी का पूजन कर ओढ़नी-कढईया चढ़ाया गया. इसका नेतृत्व समाज के अध्यक्ष संजय कश्यप ने किया. इसकी शोभायात्रा शहर के चौखंडी रोड स्थित आइके इंटरनेशनल होटल से निकली गयी. शोभायात्रा गांधी स्मारक, पुरानी जीटी रोड, करनसराय, शेरगंज, गंधीनीम, आलमगंज होते हुए बैंड बाजे के साथ मां का प्रसाद लेकर मां ताराचंडी धाम पहुंचे और वहां पूजन किया गया. इस शोभायात्रा में संरक्षक शिवनारायण प्रसाद, किशोर चंद गुप्ता, कन्हैया कुमार कश्यप, अनूप कुमार कश्यप, रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, विनोद कश्यप, अमित कुमार, चंद्र प्रकाश, रोहित कुमार, डॉ अजीत कश्यप, अमरदीप कुमार, भारत कुमार, दयाशंकर प्रसाद, गुड्डू कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, महिला अध्यक्ष संजना गुप्ता, कविता गुप्ता, रेखा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, आंचल गुप्ता, सैकड़ों महिला और बच्चे भी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version