पिपरडीह के जारदगरदग गांव में चरवाहा की हत्या

SASARAM NEWS.नौहट्टा थाना क्षेत्र की पिपरडीह पंचायत के जारदग गांव से एक चरवाहा का हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पिपरडीह पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम नारायण उरांव ने बताया कि रामनाथ उरांव उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम जारादाग निवासी अपने भैंस को लेकर जंगल में चराने गया था, कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से हमला कर उसे मार डाला.

By Vikash Kumar | July 27, 2025 9:01 PM
an image

अकबरपुर.

नौहट्टा थाना क्षेत्र की पिपरडीह पंचायत के जारदग गांव से एक चरवाहा का हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पिपरडीह पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम नारायण उरांव ने बताया कि रामनाथ उरांव उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम जारादाग निवासी अपने भैंस को लेकर जंगल में चराने गया था, कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से हमला कर उसे मार डाला, जिसकी सूचना नौहट्टा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही नौहट्टा प्रशासन ने दलबल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा है. ज्ञात हो कि पहाड़ी के इस गांव में नक्सलियों ने 2008 में एंटी लैंड माइंस से गाड़ी को उड़ा कर जला दिया था, जो आज भी वहीं पड़ा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version