Sasaram News : आश्रय होम टाउन के गार्ड की ईंट-पत्थरों से कूच कर हत्या

रवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन के गार्ड की शनिवार की रात ईंट-पत्थरों से कूच हत्या कर दी गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | July 20, 2025 9:23 PM
an image

सासाराम कार्यालय. करवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन के गार्ड की शनिवार की रात ईंट-पत्थरों से कूच हत्या कर दी गयी. मृतक करवंदिया थाना क्षेत्र के ही वजीरगंज का निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह पिता ललन चौधरी बताया जाता है. इस संबंध में सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक संजय सिंह फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन में गार्ड का काम करता था. शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने जो संभवत: चोरी की नियत से निर्माण स्थल पर आये थे और सफलता नहीं मिलने पर गार्ड की हत्या कर दी है. ऐसे हत्या के और वजहों पर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह संजय सिंह ड्यूटी समाप्त कर समय से घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मृतक के बेटे शशि कुमार ने बताया कि सुबह जब पापा घर नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, जो स्विच ऑफ आया. मैं उन्हें खोजने आश्रय होम टाउन की साइट पर गया, जहां वे खून से लथपथ पड़े थे. उनकी मृत्यु हो चुकी थी. उन्हें बड़ी बेरहमी से मारा गया है. हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. अब पुलिस पर ही भरोसा है कि वह हमें न्याय दिलाएं . इधर, हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गये. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. उन्हें सदर डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को जुटाने में लग गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version