कोचस. गर्मी के बीच एक तरफ जहां नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लोग बूंद-बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बक्सर रोड के सर्विस लेन में नगर प्रशासन की लापरवाही से पीएचइडी का जलापूर्ति पाइपलाइन पिछले सप्ताह से क्षतिग्रस्त होकर टूटने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ऊपरी पुल निर्माण के दौरान चौक से बक्सर रोड में सर्विस लेन के किनारे बिछाये जा रहे पेयजल पाइपलाइन में संबंधित संवेदक ने भारी पैमाने पर अनियमितता बरती थी. सड़क को गहरा कर जलापूर्ति पाइप बिछाया जाना था. लेकिन, इस दौरान संवेदक ने मनमानी तरीके से सड़क की महज छह इंच ही खुदाई कर जलापूर्ति पाइप बिछा दी. इससे सर्विस रोड के रास्ते भारी वाहनों के गुजरने के बाद कई जगहों पर यह पाइप टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे आये दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है. मनोज चौबे, सत्या गुप्ता, खेदन प्रसाद सिंह, मदन कुशवाहा, जगमोहन सिंह, रविकांत सिंह समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के शुरुआती दिनों में अनियमितता बरतने की आवाज उठायी गयी थी. इस पर तत्कालीन नगर इओ ने अच्छे तरह से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की आश्वासन आमलोगों को दिया था. इसके बावजूद अभी तक कार्य में कोई सुधार नहीं हो सका. इससे लोगों में नगर प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पाइप मरम्मत करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें