Sasaram News : सासाराम को मिली अजमेर के लिए नयी ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. 26 जुलाई को गोड्डा-दरौरी (अजमेर) एक्सप्रेस (19603/19604) का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा.

By PRABHANJAY KUMAR | July 17, 2025 9:19 PM
an image

सासाराम ऑफिस. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. 26 जुलाई को गोड्डा-दरौरी (अजमेर) एक्सप्रेस (19603/19604) का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा. इस ट्रेन को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ट्रेन का संचालन शुरू होने से सासाराम वासियों को अजमेर तक की यात्रा के लिए एक नयी और सुविधाजनक विकल्प मिल जायेगा. इस ट्रेन का सासाराम जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित होने की सूचना मिलते ही पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सक्रिय सदस्य कुंडल सिंह व जावेद अख्तर ने कहा कि सासाराम जंक्शन पर इस ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब जाकर सफलता मिली है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह ठहराव सुनिश्चित किये जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के प्रवीण कुमार वर्मा, नवल किशोर, सपना कुमारी, प्रियंका पांडेय, सालू सिंह, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, दीप रानी, युगल किशोर, नगमा बानो, छोटी कुमारी, पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, समीक्षा कुमारी, मीरा देवी, सृष्टि कुमारी, खुशी गुप्ता, धनंजय कुमार मेहता, गुंजन पटेल, अरविंद पटेल, लोकेश तिवारी, डीडी यादव, रमेश पांडेय, आदित्य उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने रेल प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि इस निर्णय को सासाराम के रेलवे विकास के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे यहां के लोगों को राजस्थान के धार्मिक व व्यावसायिक स्थलों तक सीधा व सुलभ संपर्क मिल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version