मुस्लिमों की रक्षा कोई दूसरा नहीं कर सकता : नीतीश

पहले हिंदू-मुस्लिम खूब लड़ते थे. मैंने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा रोका. मेरे आने के बाद कोई झगड़ा नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:11 PM
an image

नोखा. पहले हिंदू-मुस्लिम खूब लड़ते थे. मैंने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा रोका. मेरे आने के बाद कोई झगड़ा नहीं हुआ. हम और भाजपा साथ में थे. तब भी किसी के साथ कुछ नहीं हुआ. मुस्लिमों की रक्षा कोई दूसरा नहीं कर सकता है. ये बातें शुक्रवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नोखा स्थित बाजार समिति के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमने मदरसों को सरकारी मान्यता दी. मदरसे के शिक्षकों को वेतन दिया. कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी. करीब आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी जा चुकी है. हाल में पता चला है कि एक हजार और है. उसके लिए भी काम हो रहा है. हमारे पहले मुस्लिमों की स्थिति अच्छी नहीं थी. अब हर क्षेत्र में उनके लिए भी काम हुआ है. सीएम ने कहा कि महिलाओं व युवाओं के लिए बहुत काम हुआ है. हमारे पहले की सरकार ने क्या किया था? यह देखने और समझने की जरूरत है. हमने सभी को बिना भेदभाव के सुविधा दी है. सीएम ने कहा कि कांग्रेसी ने जो कुछ नहीं किया, वह भी हमारे काम को अपना बता रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना सीएम ने कहा कि हमने दो बार उन्हें मौका दिया. हमारे काम को अपना बताते हैं. इन लोगों ने कभी किसी को नौकरी नहीं दी. वे अंड-बंड बोलते हैं. हम अब कहीं नहीं जायेंगे. अगले वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले सब काम पूरा कर लिया जायेगा. हमारी जीत हुई, तो चालू होगा डालमियानगर कारखाना : उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री से पहले सभा में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो एनडीए सरकार के कार्यकाल में डालमियानगर कारखाना हो शुरू करा दिया जायेगा. इस कारखाने के शुरू होने से हजारों हाथों को रोजगार मिलेगा. मैं जब काराकाट क्षेत्र से सांसद था, तो इस क्षेत्र के आठ हजार से अधिक बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया था. दोनों जिलों में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करायी थी. वहीं, जदयू के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि राजद के शासनकाल में इसी नोखा के बाजार समिति के मैदान में गोलियां चलती थीं. हिंसक संघर्ष होता था. अब यह बीते दिनों की बात हो गयी है. विकास का कार्य दिखाई दे रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित है. सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी व जमा खान, पूर्व विधायक राजेश्वर राज व रामेश्वर चौरसिया आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता रालोमो के जिलाध्यक्ष कपिल प्रसाद व संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा ने किया. सभा में जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रिंकू सिंह, सविता नटराज, रूपेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद रविशंकर सिंह, रामजी पासवान, परशुराम सिंह, संतोष पटेल, अनूप पटेल, विजय पटेल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version