संगठन मंत्री बोले- एबीवीपी में पद नहीं, दायित्व महत्वपूर्ण फोटो-19- मंच पर मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बिहार प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में राज्य भर से आए 350 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्य पद्धति, सैद्धांतिक भूमिका, समाचार लेखन, सोशल मीडिया के उपयोग-दुरुपयोग, मीडिया विमर्श, आरटीआई, पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, समसामयिक विषयों, नारे, आंदोलन और धन संग्रह जैसे विषयों पर विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं, बल्कि दायित्व अहम होता है. संगठन में जाति-पांति से ऊपर उठकर सभी कार्यकर्ता एक समान माने जाते हैं. उन्होंने एबीवीपी के संस्थापक यशवंत राव केलकर के शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही. प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह ने कहा कि यहां से प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने व्यवहार व कार्यक्षेत्र में प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर सामाजिक जीवन में बेहतर योगदान देंगे. प्रांत मंत्री सुमित कुमार ने आगामी कार्यक्रमों एवं आयोजनों की जानकारी दी. अंत में व्यवस्था प्रमुख सूरज सिंह ने सभी व्यवस्थापकों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि यह सासाराम के लिए गर्व का विषय है कि इतने बड़े स्तर का अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें