विद्यालय नहीं पहुंचे काई भी शिक्षक

कछुअर विद्यालय को लेकर अभिभावक चिंतित

By ANURAG SHARAN | July 9, 2025 3:40 PM
feature

कछुअर विद्यालय को लेकर अभिभावक चिंतित प्रतिनिधि, अकबरपुर. रोहतास गढ़ पंचायत का प्राथमिक विद्यालय कछुअर पिछले एक माह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. विद्यालय में बुधवार को भी कोई शिक्षक नहीं पहुंचे, जिसका जीपीएस फ़ोटो ग्रामीणों ने भेजा और विद्यालय के प्रति चिंता जतायी. विद्यालय में चार-चार शिक्षकों के रहते हुए भी गांव का युवक संतोष कुमार शिक्षकों से मिलने वाला 25 सौ रुपये लेकर विद्यालय को चलाता है. इस बात को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मगर, सभी अखबारों में भी यह विद्यालय चर्चा का विषय बना हुआ था और प्रभात ख़बर ने भी विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता को उजागर किया था. इन सब बातों को लेकर डीइओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. स्थानीय लोग बीइओ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका मानना है कि उनकी मिलीभगत से ही विद्यालय का बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version