जमीन का मालिकाना हक दिलाने में नोखा जिले में सबसे आगे
सासाराम न्यूज : नोखा अंचल में 683 एलपीसी के मामलों का निष्पादन, पेंडिंग एक भी नहीं
By GAURI SHANKAR | March 12, 2025 9:12 PM
सासाराम न्यूज : नोखा अंचल में 683 एलपीसी के मामलों का निष्पादन, पेंडिंग एक भी नहीं
नोखा.
अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि सरकारी कार्यालयों काम समय से नहीं होता है. हाल के दिनों में जिलास्तर पर समीक्षा में डीएम की ओर से कई बार आंकड़े प्रस्तुत किये जाते हैं, जिसमें कार्य में प्रगति लाने की हिदायत रहती है. इस बार नोखा अंचल प्रशासन ने कुछ अलग किया है. डिजिटल तकनीक का लाभ उठाते हुए जमीन का मालिकाना हक दिलाने में जिले में नंबर वन बन गया है. एलपीसी को लेकर अंचल कार्यालय में गति इतनी जोरदार पकड़ी है कि वर्तमान समय में एक भी एलपीसी पेंडिंग नहीं है. इस संदर्भ में नोखा अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि अंचल कार्यालय में भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) के लिए अब तक कुल 683 लोगों ने आवेदन किया था. शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. हम यह कह सकते हैं कि वर्तमान समय में जब हम आपसे बात कर रहे हैं, एक भी आवेदन पेंडिंग नहीं है.
क्या है एलपीसी
विभाग के अनुसार, भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र, जिसे सामान्य भाषा में एलपीसी कहा जाता है. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो पुष्टि करता है कि आप किसी विशेष जमीन के स्वामी हैं. यह जमीन की बिक्री-खरीदी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके अलावे यह दस्तावेज बैंक आदि में भी काम आता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
– मधुसूदन चौरसिया,
अंचल अधिकारी, नोखा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .