अब डोजियर नहीं, दुश्मनों पर चलती है मिसाइल : मार्कंडेय प्रसाद

Sasaram news. अब भारत डोजियर नहीं, मिसाइल भेजता है. हमारा देश अब इतना सक्षम हो चुका है कि किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकता है. ये बातें मार्कंडेय प्रसाद ने कहीं.

By ANURAG SHARAN | May 24, 2025 5:23 PM
feature

इंडियन पब्लिक स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर : एक विजय गाथा विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी फोटो-8- कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस अब भारत डोजियर नहीं, मिसाइल भेजता है. हमारा देश अब इतना सक्षम हो चुका है कि किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकता है. ये बातें मार्कंडेय प्रसाद ने कहीं. वह शनिवार को इंडियन पब्लिक स्कूल न्यू एरिया सासाराम में रोहतास जिला प्रज्ञा प्रवाह (चिति) के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर : एक विजय गाथा विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत अब किसी पर निर्भर नहीं, बल्कि निर्णय लेने वाला राष्ट्र बन चुका है. वर्तमान नेतृत्व ने देश को आत्मनिर्भर, सशक्त और निर्णायक बनाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक डॉ रंजीत कुमार पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा भारत को अस्थिर करना चाहता है. लेकिन अब का राष्ट्रीय नेतृत्व इतना मजबूत है कि एक झटके में दुश्मनों की कमर तोड़ दी गयी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा प्रमुख रवींद्र पांडेय ने कहा कि हजारों वर्षों से भारत पर हमले हो रहे हैं. फिर भी हमारी संस्कृति आज तक जीवित है, क्योंकि हमने हमेशा एकजुटता को बनाकर रखा है. स्कूल के प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी ने कहा कि सिंदूर कमजोरी नहीं, बल्कि हमारी ताकत है. यही संदेश सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को दिया है. कार्यक्रम की शुरुआत संगठन मंत्र से हुई. अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में तिलक व पुष्प वर्षा कर किया गया. संचालन संस्कृत शिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी ने किया. शिक्षकों में कृष्ण कुमार आनंद, दीपक देव नाग, अजय मेहता, कृष्ण शर्मा, रिशु कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, ममता श्रीवास्तव, आशा मेहता, करिश्मा, सलोनी, मनीषा आदि ने विषय पर अपने विचार रखे. छात्र स्मित कुमार, विद्या मिश्रा, प्राची ओझा व साक्षी कुमारी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवक विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक व कर्मी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version