स्थानीय बच्चे-बच्चियों को टी-शर्ट देकर किया हौसला बढ़ाया फोटो- बच्चे-बच्चियों को टी-शर्ट देते एसपी रौशन कुमार. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी वन कोटा किरण कुमार द्वारा अपने आपको फिट रखने के उद्देश्य से शुरू किये गये फिटकाॅप अभियान के तहत डेहरी एससी/एसटी थाना परिसर में एसपी रौशन कुमार ने फिटकाॅप मुहिम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय बच्चे-बच्चियाें को टी-शर्ट देकर हौसला बढ़ाया. ये बच्चे शुरू से ही अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं. एसपी ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए समाज, राज्य व राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प दिलाया. इस अभियान की आम जनमानस में काफी चर्चा है कि डेहरी शहर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे, गली-मुहल्लों में अनावश्यक व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा खत्म हो रहा है. इस अभियान से दोतरफा लाभ प्राप्त हो रहा है. एक तो इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मी व अन्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है. दूसरी ओर शहर के विधि व्यवस्था पटरी पर आ रही है. सुबह का वह समय जब हमारे घरों से छात्र-छात्राएं कोचिंग, ट्यूशन आदि के लिए निकल रहे होते हैं, तो उनकी मुलाकात असामाजिक तत्वों से न होकर पीटी ड्रेस में सड़क पर दौड़ लगाते पुलिसकर्मी की टुकड़ी से होती है. इसका नेतृत्व आइपीएस अफसर कोटा किरण कुमार कर रहे होते हैं. इस अभियान में पैदल चलना, पीटी करना, योगासन, प्रणायाम भी शामिल हैं. यह अभियान इस संकल्प के साथ चलाया जा रहा है कि डेहरी अनुमंडल के सभी पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें. आम जनता की सेवा में तत्परता से ड़टे रहें. इस अभियान के तहत अहले सुबह छह बजे से सभी पुलिसकर्मी डेहरी नगर व डेहरी अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग रूटों पर मॉर्निंग वॉक करते हैं. मौके पर डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गुड्डू सरदार, एसआइ रजनीश कुमार, शुभम कुमार अंजलि कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें