एनसीसी के मेजर सहित कई अफसरों ने गुरुद्वारा चाचा फगुमल में टेका मत्था

Sasaram news. शहर के गुरुद्वारा चाचा फगुमल में सोमवार को एनसीसी बिहार के मेजर जनरल सरदार अमनदीप सिंह बजाज व कर्नल डीएस मलिक ने अन्य अधिकारियों के साथ मत्था टेका.

By ANURAG SHARAN | June 23, 2025 4:57 PM
feature

फोटो-1- गुरुद्वारा चाचा फगुमल में अधिकारियों के साथ जनरल मेजर व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के गुरुद्वारा चाचा फगुमल में सोमवार को एनसीसी बिहार के मेजर जनरल सरदार अमनदीप सिंह बजाज व कर्नल डीएस मलिक ने अन्य अधिकारियों के साथ मत्था टेका. मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर के सेक्रेटरी सरदार विजय सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार अमनबीर सिंह के साथ-साथ जत्थेदार सर्वजीत सिंह खालसा ने उनकी अगवानी करते हुए गुरु महाराज की ऐतिहासिक धरोहरों का दर्शन कराया. इसके साथ विस्तार से इतिहास के बारे में जानकारियां दीं. जनरल मेजर ने अपनी यात्रा को सुखद बताते हुए प्रबंधकों के इंतजामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार के इस प्रथम ऐतिहासिक स्थान पर बिहार सिख मिशन की स्थापना कर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी) ने एक बहुत ही उचित और सही कदम उठाया है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने मेजर जनरल के साथ आये हुए सभी वरीय पदाधिकारियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया. सभी आगंतुकों ने पंगत में बैठकर संगत के साथ लंगर भी ग्रहण किया. मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार सुचित सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार सुमेर सिंह, सरदार हरगोविंद सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार कमलजीत सिंह, सरदार धर्मेंद्र सिंह, सरदार गुरमुख सिंह, भाई विकास सिंह, भाई पंकज सिंह, बिहार सिख मिशन के इंचार्ज भाई ज्ञानी सर्वजीत सिंह, रंजना कौर, अनीता कौर, सुनीता कौर, प्रीति कौर, हरमीत कौर, भारती कौर, बीना देवी इत्यादि ने संगत के लिए लंगर प्रसाद की सेवा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version