कोचस में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 400 पौधे लगाये गये

पंचायतों में विश्व पर्यावरण दिवस पर चला अभियान

By ANURAG SHARAN | June 5, 2025 5:14 PM
feature

कोचस.

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विश्व पर्यावरण दिवस पर ”एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्य किया गया. इसकी जानकारी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में कुल 400 सौ से अधिक पौधारोपण किया गया. इसमें पीपल, नीम, बरगद, महोगनी, आम, अमरुद के पौधे लगाये गये. इस दौरान उन्होंने बलथरी और कंजर पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधारोपण कराया. इसके अलावा सरेयां पंचायत में मुखिया विकास तिवारी, कंजर में ददन प्रसाद, अगरसीडिहरा में कमलाकांत पांडेय, कथराई में निर्मला कुमारी, बलथरी में भास्कर पासवान, गारा में अनिल कुमार राय, चितावं में अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version