फोटो-5- जब्त चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार आरोपित. इंद्रपुरी/डेहरी. ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल चोरी करने के आरोपित को आरपीएफ डेहरी ने शनिवार को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12875 अप में गिरफ्तार किया. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने बताया कि शनिवार को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12875 अप में गया जी जिले के अलीपुर थाने के उर विशुनपुर निवासी राजीव लाल श्रीवास्तव को चोरी के चार एंड्रॉयड मोबाइल के साथ पकड़ा गया. इसमें दो ओपो, एक रेडमी व एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन है. पूछने पर उसने स्वीकार किया कि इन सभी मोबाइलों को उसने ट्रेनों में यात्रियों से चुराया है. मौके पर सभी कागजी कार्यवाही के बाद जब्त चार मोबाइल के साथ अभियुक्त राजीव लाल श्रीवास्तव को कार्रवाई के लिए रेल थाना सोननगर को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में आरपीएफ डेहरी के उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रधान आरक्षी बीबी मिश्रा, प्रधान आरक्षी ब्रजभूषण मिश्रा, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, आरक्षी पवन कुमार सिंह, अपराध आसूचना शाखा गया जी के निरीक्षक चंदन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार ओझा, नवीन कुमार पांडेय, अपराध नियंत्रण व खोजी दल गया-दो के आरक्षी ईश्वर कुमार सिंह, आरक्षी अमित कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें