बिहार पुलिस में चयनित 10 छात्र-छातत्राएं सम्मानित

परसथूआ स्थित बाजार के परसथूआ फिजिकल एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित

By ANURAG SHARAN | May 15, 2025 3:43 PM
an image

परसथूआ. बाजार के परसथूआ फिजिकल एकेडमी में बिहार पुलिस में चयनित 10 छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र व फूल-माला से सम्मानित किया गया. कथराई पंचायत के मुखियां प्रतिनिधि जयशंकर प्रसाद व सलथुआ पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि कन्हैया राय ने कहा कि बिना मेहनत की सफलता प्राप्त करना असंभव है. सफल बनने के लिए हमें अपनी लोभ लुभावने इच्छाओं को त्याग कर दिन-रात मेहनत करना चाहिए. समारोह का संचालन राजेश कवि ने किया. समारोह में सम्मानित होने वालों में गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, कविता कुमारी, जयंती कुमारी मौके पर शमिल लोगों में कौशल रॉय, सुधांशु चौबे, विनय कुमार यादव, मोनू खान, आलोक कुमार, पोलार्ड आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version