Sasaram News : रोहतास पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

रोहतास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 12, 2025 8:10 PM
an image

कोचस. रोहतास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इसमें ब्लू हाउस के छात्रों ने जीवविज्ञान के अद्भुत माॅडल प्रस्तुत कर अपने ज्ञान व रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. रेड हाउस के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान के रोचक माॅडल प्रस्तुत किया, जो उनके कठिन परिश्रम व विज्ञान के प्रति समर्पण को दर्शाते थे. वहीं, ग्रीन हाउस के छात्रों ने भौतिकी के जटिल व प्रभावशाली मॉडल पेश किये,जो उनके विज्ञान के गुढ़ रहस्यों को समझाने में मददगार रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केपी सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉ केपी सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा निर्मित चंद्रयान व हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट का मॉडल देख कर हतप्रभ रह गये. उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए उनकी प्रशंसा की. मौके पर विशिष्ट अतिथि नेत्र चिकित्सक डॉ अशोक सिंह, पवन दूबे, स्कूल के निदेशक डॉ सीमा सिंह, कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार, प्रिंसिपल शशिकांत सिंह, शिक्षक सीबी शर्मा, जेपी सिंह, रितिका राउत, संदीप कुमार सहित अन्य कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version