Sasaram Hospital Video: नवजात बच्चों के वार्ड में 4 घंटे तक बंद रहा ऑक्सीजन, मची अफरातफरी

Sasaram Hospital Video: सासाराम के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों के परिजनों ने डॉक्टर पर ऑक्सीजन की कमी बताकर बच्चों को बाहर भर्ती कराने का बड़ा आरोप लगाया है.

By Paritosh Shahi | December 27, 2024 6:50 PM
an image

Sasaram Hospital Video: सदर अस्पताल सासाराम के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों के परिजनों ने एक डॉक्टर पर ऑक्सीजन की कमी बताकर बच्चों को बाहर भर्ती कराने का बड़ा आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बीते गुरुवार को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती कराया गया था, लेकिन आज अचानक एसएनसीयू वार्ड का ऑक्सीजन बंद कर दिया गया और वहां मौजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चों के परिजनों से सभी बच्चों को बाहर भर्ती करने के लिए कहा जाने लगा. जिससे वहां मौजूद बच्चों के परिजन सकते में आ गए. इस दौरान वहां मौजूद कुछ परिजनों ने इसकी सूचना जिले के बड़े अधिकारियों को दे दी. जिसके बाद तत्काल हरकत में आई जिला प्रशासन की एक टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने एसएनसीयू में भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाकात की तथा पूरे मामले की जानकारी लेते हुए वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ की.

ऑक्सीजन की कमी की सूचना पर नाराज हुए परिजन

सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अचानक ऑक्सीजन बंद होने की सूचना पर वहां भर्ती बच्चों के परिजन नाराज हो गए. परिजनों के अनुसार वहां मौजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही जा रही थी जिससे वार्ड में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई.

ऑक्सीजन पाइप में लीकेज का मामला आया सामने

घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे डीएस डॉक्टर बीके पुष्कर ने कहा कि एसएनसीयू वार्ड के ऑक्सीजन पाइप में कुछ लीकेज की बात सामने आई है जिसको टेक्नीशियन द्वारा तत्काल ठीक कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पाइप में लीकेज के कारण ऑक्सीजन सप्लाई को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके कारण मामले को बेवजह तूल दे दिया गया.

लगभग 4 घंटे तक बंद रहा ऑक्सीजन

सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार को लगभग 4 घंटे ऑक्सीजन बंद रहा. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीज समेत उनके परिजनों में अफरातफरी मच गई तथा लोग आक्रोशित होने लगे. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन की टीम ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा ऑक्सीजन सप्लाई चालू करने की दिशा में कार्य शुरू किए गए.

इसे भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सासाराम, हत्या का केस नहीं उठाने पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version