शहीद गुरु अर्जन देव का मना 419वां शहीदी पर्व

डाक बंगला चौराहा पर लस्सी, शरबत का किया गया वितरण

By ANURAG SHARAN | May 29, 2025 4:52 PM
an image

सासाराम ऑफिस. शहीद शिरोमणि श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का 419 वां शहीदी पर्व गुरुवार को मना. इस अवसर पर शहर के डाक बंगला चौराहा के निकट लोगों ने सुबह से शाम तक लस्सी व शरबत का वितरण किया. कार्यक्रम का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की शाखा, बिहार सिख मिशन व ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहब जी सासाराम के सौजन्य से हुआ. जत्थेदार सरदार सर्वजीत सिंह खालसा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शहीद गुरु अर्जन देव जी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रचयिता व श्री हरमंदिर साहिब श्री अमृतसर साहिब जी के निर्माणकर्ता रहे हैं, उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप यह सेवा कार्यक्रम समर्पित रहा. कार्यक्रम में सिख मिशन इंचार्ज सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, सुचित सिंह, सुमेर सिंह, हरगोविंद सिंह, चरणजीत सिंह, मोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, सत्यजीत सिंह, मंगल सिंह, बजरंगी दास, पप्पू सिंह, समी सिंह, शंकर सिंह, मोंटी सिंह, गुरमुख सिंह, बिरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, गुरुदीप सिंह, निर्मल सिंह, जगजीत सिंह, प्रिंस कुशवाहा, युवराज सिंह, विनोद यादव, प्रो सुभाष यादव, राजू रंजन उर्फ राजू यादव, उमेश गुप्ता, रामचंद्र ठाकुर, सिवंत कुशवाहा सहित कई अन्य लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version