बरसात से पहले नाले की सफाई सहित कई समस्याओं को उठाया

Sasaram news. नगर पर्षद क्षेत्र में वार्ड नंबर तीन स्थित मध्य विद्यालय बालिगवां के प्रांगण में मंगलवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ने की.

By ANURAG SHARAN | April 29, 2025 7:36 PM
an image

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने रखी अपनी बात बालिगवां में आयोजित हुई आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम फोटो-23- आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में शामिल महिला-पुरुष. प्रतिनिधि,नोखा नगर पर्षद क्षेत्र में वार्ड नंबर तीन स्थित मध्य विद्यालय बालिगवां के प्रांगण में मंगलवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ने की. इस अवसर पर लोगों ने सार्वजनिक शौचालय, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, सम्राट भवन, करहा की सफाई, बरसात से पहले नालों की सफाई, आवास, चापाकल आदि समस्याओं को उठाया. वहीं, गांव के पूर्व स्थित पइन की सफाई, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, अशोक सम्राट भवन, आवास, मुहल्ले की सफाई सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पर्षद के नवविस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया जा रहा है. लोगों में सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से नगर पर्षद के नवविस्तारित सभी 10 वार्डों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर प्रशासन द्वारा अलग-अलग तिथि जारी की गयी है. इसी के तहत वार्ड संख्या तीन अंतर्गत बालिगवां गांव स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पारसनाथ सिंह ने बरसात से पहले नाले की सफाई, सामुदायिक शौचालय, सम्राट अशोक भवन निर्माण कराये जाने की मांग की. संतोष कुमार सिंह ने सामुदायिक भवन, पार्क और पुस्तकालय बनवाने की मांग की. नुटाई सिंह ने सम्राट भवन, करहा की सफाई, खेल मैदान बनवाने की मांग की और वार्ड में प्रति दिन झाड़ू नहीं लगता है, जो लगना चाहिए. सभा के नोडल पदाधिकारी सह सिटी प्लानर विनयचंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में वार्ड के 13 लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं को रखा है, जिन्हे रजिस्टर पर नोट कर लिया गया है. इनमें पांच मामलाें का निष्पादन कर दिया गया. बाकी आवेदनों को नगर आवास विभाग और जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर प्रवीण ओझा, ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार सिंह, टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान लिपि संजय कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद चौधरी, धनजी राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version