Sasaram News : ऑटो- टोटो से तीस रुपये टैक्स लेने के खिलाफ चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sasaram News : टोटो चालकों से 20 रुपये की जगह 30 रुपये लिया जाता है टैक्स

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 6:00 PM
an image

नोखा. नगर पर्षद के बस स्टैंड से ऑटो व टोटो चालकों से अधिक टैक्स लेने के विरोध में नोखा ऑटो चालक संघ ने मंगलवार को नगर पर्षद कार्यलय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. अध्यक्षता एजेंट राजू सिंह ने किया. नोखा के ऑटो चालक अभिषेक कुमार व राजेश सिंह ने कहा कि ऑटो स्टैंड में ऑटो और टोटो चालकों से अब 20 की जगह 30 रुपए वसूले जा रहे हैं. संघ ने इस ज्यादती के खिलाफ नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित शिकायत की. इस सबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हर साल बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड से बंदोबस्ती 10 प्रतिशत बढ़ाकर होता है. अगर ऑटो और टोटो चालकों से 20 रुपये की जगह 30 रुपये लिया जाता है. इस पर बोर्ड की बैठक में चर्चा कर समस्या का समधान किया जायेगा. मौके पर वीरेंद्र कुमार, सनी देवल कुमार, सोनू कुमार, छोटु कुमार सहित कई ऑटो चलाक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version