ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सासाराम की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सासाराम,जिसके नाम में ही राम है. श्रीराम की रीत है- प्राण जाए पर वचन ना जाए. इस रीति को हमने नीति बनाया और एक बार जो वचन ले लिया, उसे पूरा करके ही रहते हैं.’ ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि, ‘पिछले दिनों पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिक मारे गए. पहलगाम हमले के बाद मैं बिहार आया था. बिहार की धरती से हमने ऐलान किया था कि, आतंकियों के आकाओं को बिहार की धरती से मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देने की बात कही थी. आज जब वापस बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.’
‘भारत की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा’
पीएम मोदी ने सासाराम में मंच से गरजते हुए यह भी कहा कि, ‘यह नया भारत है और यह नए भारत की शक्ति है. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. उनके ठिकानों को हमारी सेना ने खंडहर में बदल दिया. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देख लिया.’आगे पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत दुश्मन ने देखी. यह तो हमारे तरकस का केवल एक ही तीर है.’ पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि, ‘अभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थमी नहीं है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
बता दें कि, अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में हो रही तमाम विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूंक. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा. उन्हें बिहार छोड़कर जाना पड़ा. आज वही लोग सत्ता पाने के लिए सामाजिक न्याय की बात बोल रहे हैं. दशकों तक गरीब, दलित, पिछड़ा आदिवासियों के पास शौचालय नहीं था और यहां तक कि बैंक में खाते नहीं थे. हमने बैंक खाते खुलवाए. शौचालय बनवाए.’ यह भी कहा कि, ‘सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के ही लोग झोपड़ी में गुजारा करते थे. ऐसे करोड़ों लोग थे, जिसके सिर पर छत नहीं थे, तो क्या यही आरजेडी और कांग्रेस का न्याय था.’ इस तरह से देखा जाए तो, पीएममोदी ने जमकर आरजेडी और कांग्रेस पर भड़ास निकाला.
Also Read: PM Modi in Bihar: ओपन जीप में सवार होकर सभा में पहुंचे पीएम मोदी, बिहार को दी अरबों की सौगात