PM Modi In Bihar: PM मोदी की रैली में गरजे CM नीतीश, इस बात के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

PM Modi In Bihar: बिक्रमगंज रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की जातीय जनगणना पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह NDA की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया। साथ ही, उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पुराने शासन की विफलताएं गिनाईं.

By Anshuman Parashar | May 30, 2025 12:05 PM
an image

PM Modi In Bihar: बिहार के सासाराम में बिक्रमगंज की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देशभर में जातीय जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा “यह बहुत बड़ी बात हो गई है, पहले भी हम लोग ही इसकी मांग कर रहे थे. अब जब प्रधानमंत्री ने यह फैसला लिया है, तो बिहार को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री को नमन करिए.”

CM नीतीश ने अपनी बातों में विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ दल आज भी ‘अंड-बंड” बातें कर रहे हैं. हर बात को याद रखिएगा. PM मोदी ने जो किया है, वो बड़ा काम है.’ CM नीतीश ने यह भी कहा कि बिहार ने हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज़ बुलंद की है और यह फैसला उसी दिशा में बड़ा कदम है.

महिलाओं, सड़क और शिक्षा की चर्चा— सीएम ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आरजेडी और कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा ’24 नवंबर 2005 से पहले की सरकारों का कोई ठोस काम नहीं था. आज यहां इतनी महिलाएं दिख रही हैं, लेकिन उस समय महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं बनाई जाती थी. हमने महिलाओं को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और आरक्षण देने का काम किया.’

उन्होंने बताया कि उनके शासन में सड़क और पुलों का निर्माण तेज़ी से हुआ है और विकास को प्राथमिकता दी गई है. उनके अनुसार, बिहार में बदलाव की असली शुरुआत एनडीए सरकार के बाद ही हुई.

Also Read: BPSC TRE 3 शिक्षकों की नियुक्ति की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं जॉइन

सम्राट चौधरी का हमला ‘PM मोदी ने बिहार को कभी खाली हाथ नहीं लौटाया’

इस जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा ‘PM मोदी का दिल बिहार के लिए धड़कता है. वे अब तक 50वीं बार बिहार आ चुके हैं, और हर बार विकास की योजनाओं की झड़ी लगाई है’.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version