शायर शगुफ्ता सासारामी का निधन, साहित्य के क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

Sasaram news. मशहूर शायर व शहर के करनसराय निवासी शगुफ्ता सासारामी का मंगलवार को उनके आवास पर 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से साहित्य के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया.

By ANURAG SHARAN | April 30, 2025 7:37 PM
an image

हाजी हरमैन कब्रिस्तान में किये गये सुपुर्द-ए-खाक मेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने जताया शोक फोटो-29- शगुफ्ता सासारामी का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस मशहूर शायर व शहर के करनसराय निवासी शगुफ्ता सासारामी का मंगलवार को उनके आवास पर 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से साहित्य के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया. इसके बाद उनके घर पर लोगों के आने का तांता लग गया. मंगलवार को ही उन्हें हाजी हरमैन कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इंतकाल की सूचना पर बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सह ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता अली अनवर अंसारी उनके घर पर पहुंच परिवार से मुलाकात की और उनके बेटे नजमुल होदा खां व परिवार के लोगों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि शगुफ्ता सासारामी एक बेहतर शायर के साथ साथ एक नेकदिल और समाज की खिदमत करने वाले इंसान थे, जिस तरह उनकी शायरी को रहती दुनिया तक लोग याद करेंगे, उसी तरह उनकी समाजी खिदमत को भी दुनिया भुला नहीं पायेगी. साथ ही कहा कि हमारे काम को ही दुनिया याद रखती है. मौके पर मो. आमिर खान, मो. फक्कू खां, मो. इमरान, गुलरेज अंसारी, मो. शहजाद, असलम अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं, शायर शगुफ्ता सासारामी के निधन पर मेयर काजल कुमारी सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने शोक प्रकट की. शोक प्रकट करने वालों में पूर्व वीसी एजाज अली अरशद, पूर्व जज अकबर रजा जमशेद, डॉ एके अल्वी, शफी अशहदी, चेयरमैन गवर्नमेंट उर्दू लाइब्रेरी अरशद फिरोज, खुर्शीद अकबर, अशरफ फरीद, रेहान गनी, फर्खुद्दीन, नालंदा बेनाम गिलानी, डॉ सईद अहमद कादरी, प्रो ऐन ताबिश, शहीद जमील, पूर्व अध्यक्ष बीपीएससी इम्तियाज अहमद करीमी, निदेशक उर्दू डायरेक्टोरेट एसएन परवेज आलम, डॉ नसीम अहमद, अनवारूल हसन, हकीम अनिसुज्जमा, शमीम काशमी आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version