फोटो-15- पुलिस की गिरफ्त में नामजद आरोपित. करगहर. पुलिस ने मंगलवार को मारपीट के मामले में नामजद 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गत रविवार की रात टेकारी गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी और मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष की ओर से पांच लोग और दूसरे पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में बैजनाथ राम, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, विनय कुमार, संतोष कुमार, उमेश राम, शिवमुनी राम, जयमुनी राम, धर्मेन्द्र राम, रवींद्र राम शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें