18 वर्षो से फरार आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की

Sasaram news. मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में 18 वर्षो से फरार आरोपित राजेश साह के घर कुर्की-जब्ती की.

By ANURAG SHARAN | April 23, 2025 4:39 PM
an image

फोटो-03-कुर्की करते हुए पुलिस अधिकारी. नासरीगंज. मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में 18 वर्षो से फरार आरोपित राजेश साह के घर कुर्की-जब्ती की. इस दौरान दरवाजा, चौखट, खिड़की, पंखा, गैस सिलिंडर व टीवी सहित अन्य सामान्य को जब्त कर थाना लाया गया. गौरतलब है कि थाने को न्यायालय के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपित राजेश साह के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की यह कार्रवाई की गयी. वहीं, कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआइ रूपम कुमारी ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट के आरोपी द्वारा वारंट के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर उक्त अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त आरोपित कई वर्ष से फरार चल रहा था. बीते दिनों पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. बावजूद इसके उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. कार्रवाई के दौरान एसआइ सुबोध कुमार, एएसआइ विनोद कुमार, रामकुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version