मुख्य सचिव और जिला पशुपालन पदाधिकारी के पहुंची है शिकायत अपने ही विभाग के कार्यों की जांच करेंगे कार्यपालक अभियंता कोआथ में मछली मंडी निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नहीं दे रहे एनओसी, डीएफओ ने की शिकायत फोटो-45-समीक्षा बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी व डीएम. प्रतिनिधि, सासाराम नगर मुख्य सचिव ने जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा वीसी के माध्यम से लिया. इसमें कई ऐसे कार्य हैं, जो कहीं न कहीं अटके पड़े हैं. इसको लेकर डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें दिनारा प्रखंड के गंजभड़सरा में निर्माणाधीन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के बारे में भी चर्चा हुई. इस चिकित्सालय का निर्माण भवन निर्माण विभाग पटना करा रहा है, जिसके घटिया निर्माण की शिकायत मुख्य सचिव और जिला पशुपालन पदाधिकारी को वहां के लोगों ने की है. डीएम ने इन शिकायतों पर जांच का निर्देश उसी विभाग के कार्यपालक अभियंता को करने का दिया है, जिनकी जांच का प्रतिवेदन विभाग को भेजा जायेगा. इस बैठक में कोआथ में मछली मंडी निर्माण कराने की बात जिला मत्स्य पदाधिकारी (डीएफओ) ने की. उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन में मछली मंडी बनाने के लिए कोआथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भूमि संबंधी एनओसी मांगा गया था, जो अबतक उपलब्ध नहीं करा पाये हैं, जिससे निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में डीएम ने कोआथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब जांच कर एनओसी देने का निर्देश दिया है. वहीं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण पीडीएस एप के माध्यम से प्रत्येक तीन महीनों का रोस्टर तैयार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी और कार्य में गुणवत्ता और तेजी लाने का निर्देश डीएम ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें