रैली की तैयारी को लेकर प्रजापति समाज की हुई बैठक फोटो- बैठक में शामिल प्रजापति समाज के लोग. सासाराम सदर. शहर के महावीर कॉलोनी स्थित आरसी भवन में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पंडित व संचालन जिला सचिव मनोरंजन प्रकाश ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री प्रजापति पिंटू गुरुजी, प्रदेश संरक्षक रामकृत प्रजापति, प्रदेश सचिव अधिवक्ता गुरु प्रसाद प्रजापति उपस्थित रहे. इस दौरान आगामी 25 मई को मिलर हाई स्कूल पटना में आयोजित राज्य स्तरीय हुंकार रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में समाज की बराबर भागीदारी हेतु हुंकार रैली आयोजित की गयी है. इसमें रोहतास जिला से हजारों की संख्या में समाज के लोग पटना के लिए कूच करेंगे. बैठक में सम्मेलन को धारदार व जोरदार बनाने के लिए प्रजापति समाज के सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाने के लिए लोगों से अपील की गयी. मौके पर बैरिस्टर प्रसाद आनंद, कवि दशरथ प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति, रामसागर प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, राजेश्वर प्रजापति, मदन गोपाल प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, मनोज प्रजापति, रामसूरत प्रजापति, शिवजी प्रसाद, राजेश प्रसाद, विकास प्रजापति, रजनीश प्रजापति, गौतम प्रजापति, दीपक प्रजापति, मनोज प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति, अनिल प्रजापति, प्रजापति, हरिमोहन प्रजापति, विशाल कुमार, तुलसी प्रजापति, अजीत प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, रामलाल प्रसाद, गजेंद्र कुमार, रामाशंकर प्रजापति, राजेश्वर प्रजापति, कृष्णा प्रजापति, मदन पंडित, अरविंद कुमार,आतिश प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, विजय प्रजापति आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें