तीसरे जुमे पर देश में शांति व अमन की दुआएं मांगीं

Sasaram news. पाक माह रमजान चल रहा है. शुक्रवार को इस पाक माह का 20वां रोजा रहा है और इसी 20वें रोजे के दिन तीसरे जुमे की नमाज जिले के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी.

By JITENDRA KUMAR | March 21, 2025 9:38 PM
an image

सासाराम ऑफिस. पाक माह रमजान चल रहा है. शुक्रवार को इस पाक माह का 20वां रोजा रहा है और इसी 20वें रोजे के दिन तीसरे जुमे की नमाज जिले के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी. सुबह से ही बच्चे तैयार होकर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए व्याकुल रहे. ससमय मस्जिदों में अजान हुई और तय समय पर ही नमाज अदा की गयी. मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की काफी भीड़ रही. कतारबद्ध हो नमाज अदा की गयी. नमाज पढ़ने के बाद इमाम सहित रोजेदारों ने सुख, समृद्धि, देश में शांति व अमन की दुआएं मांगी. शहर के शाहजुमा बड़ी व छोटी मस्जिद, मदीना मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, खनख्वाह कबिरिया, सिविल कोर्ट परिसर, बाड़ा की मस्जिद, नीम काले खां की मस्जिद, शाहजलालपीर की मस्जिद, मंडई केश्वर खां की मस्जिद, चौखंडी सहित अन्य मस्जिदों में रोजदारों ने नमाज को अदा की गयी. गौरतलब हो कि अभी आखिरी जुमा की नमाज होनी बाकी है और ईद में भी काफी समय है. लेकिन बाजारों में भी ईद की तैयारी को ले चहल पहल दिखने लगी है. नये-नये कपड़ों की खरीदारी की जाने लगी है. वहीं बाजारों में बकरखानी, मेवा, फल समेत अन्य सामानों की भी बिक्री बढ़ गयी है. जगह-जगह इफ्तार का भी आयोजन किया जाने लगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version